________________
नसों वाला हाथ
बारहवीं शताब्दी का यह हाथ अत्यंत अदभुत हाथ है, इस हाथ का पृष्ठ भाग अत्यंत उभरा हुआ है फिर भी इसकी नसें बाहर की ओर उठी हुई हैं। प्रायः अंगुलियां पूर्ण विकसित हैं तथा अंगुलियों में दो गांठें स्पष्ट हैं। इस हाथ को देखने से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उस काल में मानव अत्यंत मेहनतशील था और उसके शरीर का रक्तसंचार सामान्य था।
186