________________
अंगूठा रहित हजारों वर्ष पुराना हाथ
प्रस्तुत हाथ अपने आप में एक दुर्लभ हाथ है। ईसा से सैकड़ों वर्ष पूर्व का यह हाथ गुण और अवगुण दोनों से युक्त है। इस हाथ में यह विशेषता है कि इसकी अंगुलियां अत्यंत लम्बी है तथा यह हाथ अंगूठारहित है। हथैली का शुक्र क्षेत्र अत्यंत उभरा हुआ है। इस हाथ को देखकर यह प्रतीत होता है कि मनुष्य का उस समय मस्तिष्क पूर्ण विकसित हो चुका
था।
185