________________
वर्ष की आयु में जीवन रेखा को काट रही है। इसी समय सूर्य रेखा पर एक द्वीप भी शुरू हो रहा है। इस युवा स्त्री के मस्तिष्क में आत्महत्या की भावना 20 वर्ष की उम्र में सताने लगी। जबकि इसका घर परिवार सामान्य था। लेकिन इसने कई बार अपना जीवन समाप्त करने की कोशिश की। 27वें वर्ष के अंत में यह आत्महत्या करने में सफल हो गयी ।
वैसे तो यह महिला अपने छोटे से जीवन काल में कलपुर्जे, चित्रकारी, साहित्य आदि के क्षेत्र में ज्ञान अर्जित किया । परन्तु भाग्य को बदलना इसके हाथ में न था ।
176
D