________________
आत्महत्या करने वाली महिला का हाथ
प्रस्तुत हाथ में मस्तिष्क रेखा से स्पष्ट हो रहा है कि जब मस्तिष्क रेखा चन्द्र पर्वत के आधार से आगे नीचे की ओर बढ़ रही हो तो उसे आत्म हत्या की तीव्र इच्छा होगी। मस्तिष्क रेखा नीचे को चन्द्र पर्वत के सामने जब वक्र हो रही हो तो उसका स्वभाव निराशा भरा होता है। ऐसी स्थिति में भाग्य के छोटे से झटके से अधिकाधिक निराशा उत्पन्न होती है। फलस्वरूप कल्पनाशील स्वभाव बढ़ जाता है और घातक कृत्य करने पर विवश कर देता है। ध्यान देने योग्य दिलचस्प बात यह है कि इस युवा स्त्री के हाथ में मध्यमा के आधार पर शनि मुद्रिका है। जिसमें से एक रेखा निकलकर लगभग 28
175