________________
एक हत्यारे का हाथ
यह एक हत्यारे का हाथ है। प्रस्तुत हाथ की अंगुलियां न छोटी है न बड़ी। अर्थात मध्यम अंगुली है, इस हाथ की सारी अंगुलियां तिरछी हैं ऐसे लोग हमेशा अलग दिखने के फिराक में होते हैं। प्रायः ऐसे लोगों के हाथ का रंग काला या सांवला होता है इन्हें गुस्सा अधिक और जल्द आती है। इनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इन्हें मां बाप का सुख कम मिलता है इनकी संताने तेज स्वभाव की होती हैं। ऐसे लोगों को कानून और जेल का सामना करना पड़ता है। इनमें शुभ और अशुभ दोनों गुण विद्यमान होते हैं। ऐसे हाथों को किसी एक श्रेणी में न शामिल करके मिश्रित हाथ कहा जाता है। इनके अंगूठे का आकार छोटे होते हैं। ये
173