________________
प्रस्तुत हाथ में एक शाखा जीवन एखी स उपरी हिस्से में सूर्य क्षेत्र में जा रही है। जो विशेषतः गुणों को स्पष्ट कर रही है। जीवन रेखा से एक शाखा चन्द्र क्षेत्र को जा रही है जिस कारण चन्द्र का आकार स्पष्ट हो रहा है। यह रेखा मनुष्य में अधिक यात्राओं की इच्छा उत्पन्न करती है। हाथ मुलायम होने के कारण तथा शीर्ष रेखा झुकी होने के कारण इनमें उत्तेजना अधिक है तथा ऐसे अवसरों के लिए ये हमेशा ललायित रहते हैं जिसमें उत्तेजनात्मक कार्य हो। इन्हें दुष्कर्म एवं शराब आदि की शैक है। शुक्र क्षेत्र बड़ा होने के कारण इनमें कामवासना अधिक है। आयु रेखा को एक शाखा प्रारम्भ में काट रही है। तथा उसके स्थान पर द्वीप का चिन्ह है। इस कारण इन्हें हृदय रोग है। यह प्रायः सर्दी, जुकाम आदि से परेशान रहते हैं। सूर्य रेखा पर रेखा समूह तथा गुणक चिन्ह भी है। एक रेखा जीवन रेखा को काटकर सूर्य क्षेत्र में जा रही है जिस कारण यह स्पष्ट है कि हृदय रोग है। शीर्ष रेखा मोटी और स्पष्ट है तथा यह रेखा शनि और गुरु के मध्य से आ रही है। इस कारण ये व्यवहारकुशल एवं स्नेही हैं। इनमें कुछ
168