________________
पाये जाते हैं। 3.कुछ रेखा को काटने वाली आड़ी रेखायें आयु के अनुसार स्वास्थ्य खराब करती हैं तथा रेखा के मार्ग में द्वीप होने से उस आयु में ज्यादा स्वास्थ्य खराब होता है। • निर्दोष बुध रेखा की गुरु पर पहुंचती हुई शाखा सफलता की द्योतक है, एवं वे व्यापारिक क्षेत्र में कामयाबी हासिल करते हैं। • लहरीली रेखा के लोग मलेरिया, पीलिया, यकृति, ज्वर से पीड़ित होते हैं। • दोषयुक्त जीवन रेखा निर्दोष बुध रेखा से शक्ति प्राप्त करके खतरों से बचाव करती हैं। • चौड़ी और निर्दोश बुध रेखा शक्ति की प्रतीक मानी जाती है।
158