SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 155
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 13. The Line of Health अध्याय - 13 स्वास्थ्य रेखा चन्द्र पर्वत अथवा हथेली के आधार से बुध पर्वत तक पहुंचने वाली रेखा स्वास्थ्य अथवा बुध रेखा कहलाती है। यह रेखा बहुत कम हाथों में पायी जाती है। इस रेखा का संबंध व्यक्ति के आमाशय, यकृति, स्वास्थ्य और शक्ति से है। स्वास्थ्य संबंधी बुध रेखा के प्रभावों को हाथों में पर्वतीय प्रधानता के आधार पर प्रभावी समझना चाहिए। बुध रेखा का उदय हथेली के आधार पर कहीं भी हो सकता है। यह रेखा जीवन और भाग्य रेखा से जितनी दूर रहे उतना ही शुभ है। 1. यह रेखा गहरी और निर्दोश होने पर अच्छी पाचन शक्ति का चिह्न है, ऐसे लोगों का मस्तिष्क निर्दोश मानसिकता सबल, स्मृति तेज होती है। 2. श्रृंखलित बुध रेखा निश्चित रुप से विकृत आमाशय तथा यकृत का चिह्न है, ऐसे लोग मानसिक अस्वस्थ्य पाये जाते हैं। कभी-2 ये असफल भी 157
SR No.009372
Book TitleSaral Hastrekha Shastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRameshwardas Mishr, Arunkumar Bansal
PublisherAkhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
Publication Year2001
Total Pages193
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy