________________
3.अ. विवाह रेखा से एक शाखा सूर्य पर्वत की ओर -किसी कलाकार से विवाह । 3.ब. भाग्य रेखा चन्द्र पर्वत से उदित, हृदय रेखा पर समाप्त साथ में बृहस्पति पर्वत पर क्रास-सुखी विवाह। 3.स. मणिबन्ध से एक रेखा शुक्र पर्वत की ओर, और वहां से शनि पर्वत की ओर जाती हुई -किसी बूढ़े व्यक्ति से विवाह । 4.अ. उदय शाखापुंज सहित एक शाखा बुध
पर्वत की ओर, साथ में शनि रेखा पर एक द्वीप यह भी तलाक की निशानी है। 4.ब. विवाह रेखा हृदय रेखा की ओर नीचे को जाती हुई हृदय रेखा से एक रेखा भाग्य रेखा की ओर, भाग्य रेखा टूटी हुई। विवाह रेखा पर एक काला धब्बा विधुर अथवा बिधवा होना। 4.स. स्वास्थ्य रेखा पर तारक चिह्न, दूसरी उंगली के तीसरे पर्व पर तारक चिह्न निकृष्ट
हृदय रेखा, बिना शाखा पुंज - सन्तानहीनता। 5.अ. विवाह रेखा कई लम्बी रेखाओं से कटती हुई चन्द्र पर्वत पर एक पड़ी रेखा, साथ में शुक्र पर्वत पर एक तारक चिह्न विवाह सम्बन्धी परेशानियां। 5.ब. शुक्र पर्वत से एक रेखा हृदय रेखा को जाती हुई, वहां शाखापुंज के साथ अन्त । भाग्य रेखा पर एक द्वीप तथा विवाह रेखा का अन्त शाखापुंज में तथा हृदय रेखा की ओर झुकती हुई- तलाक होकर रहेगा।
148