________________
4.अ.शीर्ष रेखा में छोटे-छोटे द्वीप और छोटी रेखाएं होने पर सिर से सम्बन्धी पीड़ा अथवा बीमारी होती है। 4.ब.शीर्ष रेखा छोटी हो और कठिनाई से बीच तक पहुंचे तो व्यक्ति में कल्पना शक्ति की कमी होती है। 4.स.शीर्ष रेखा श्रृंखलादार हो या टुकड़े-टुकड़े हो तो व्यक्ति का मन अस्थिर होता है और निर्णय क्षमता की न्यूनता होती है।
5.अ.शीर्ष रेखा समान्य स्थान से ऊंची हो हृदय रेखा से दूरी की कमी हो तो मन पर हृदय का पूर्ण अधिकार होता है। 5.ब.शीर्ष रेखा यदि चन्द्र क्षेत्र की ओर जाये तो गुप्तविद्या , तंत्र, मंत्र, यंत्र, जादू, एवं ऐसे विद्याओं में रुचि होती है। 5.स.यदि कोई रेखा शीर्ष रेखा से निकल कर हृदय रेखा से जा मिले तो किसी के प्रति अधिक आकर्षण होने के कारण बुद्धि विवेक
नष्ट हो जाता है। 6.अ.शीर्ष रेखा दोहरी होने से मस्तिष्क की शक्ति द्विगुणी हो जाती है, ऐसे लोग दृढ़ इच्छाशक्ति के स्वामी होते हैं। 6.ब.दोनों हाथों में शीर्ष रेखा टूटी हो तो हिंसात्मक आघात या घटना से सिर में चोट का संकेत होता है। 6.स.शीर्ष रेखा जीवन रेखा के बीच की दूरी अधिक होने से व्यक्ति उत्साही होता है तथा आत्मविश्वास और उतावलेपन की सीमा लांघ जाता है।
126