________________
मंत्र अधिकार
मंत्र यंत्र और तंत्र
मुनि प्रार्थना सागर
मुलु-२ स्वाहा। विधि-प्रतिदिन १०८ बार जाप करें तो बंदी बंधन से मुक्त होय । (2) बंदीमुक्त मंत्र- बंधस्य मुख करणी वासर जावं सहस्स जावेण हिलि हिलि विझाण
तहारिउ वल दम्यं पणासेउ स्वाहा। विधि- कृष्ण चतुर्दशी को उपवास करके रात्रि में १००० जाप करके सिद्ध कर लें,फिर
१०८ बार प्रतिदिन जपने से शीघ्र ही बंधन को प्राप्त हुए मनुष्य का छुटकारा होता है
तुरन्त ही बंदी मुक्त होता है। (3) बंदी छुटकारा मंत्र- ॐ नमो रत्नत्रयाय मोचिनि-२ मोक्षिणी-२ मिली-२ मोक्षय
जीवं स्वाहा विधि- मंत्र की त्रिकाल १०-१० माला फेरें तो तुरन्त ही बन्दी बंधीखाने से छूटता है (4) बंदी को तुरन्त मोक्ष हो- ॐ ह्रीं अघोर घंटे स्वाहा। विधि- इस मंत्र का १ लाख जाप करने से तुरन्त ही बंदी का मोक्ष (मुक्त) होता है। (6) बंदी मोक्ष मंत्र- ॐ णमो अरिहंताणं जम्ल्वयूँ नमः, ॐ णमो सिद्धाणं भल्वयूं
नमः, ॐ णमो आइरियाणं रम्ल्यूँ नमः, ॐ उवज्झायाणं म्ल्यूं नमः, ॐ णमो
लोए सव्वसाहूणं क्ष्ल्यूँ नमः मम बंदी मोक्षं कुरु कुरु स्वाहा। विधि-निम्न लिखित मंत्र की प्रतिदिन १०८ बार जाप करें। (7) कैदी कैद से छूटे मंत्र - ॐ हलि हलि नमः स्वाहा।। विधि - प्रतिदिन मन्त्र का एक हजार जाप करने से कैदी कैद से शीघ्र छूटता है। (10) कारागृह मुक्ति मंत्र - ॐ णमों अरिहंताणं, ॐ णमो सिद्धाणं, ॐ णमो आइरियाणं,
ॐणमो उवज्झायाणं, ॐणमो लोए सव्व साहूणं झुलु झुलु कुलु कुलु चुलु चुलु मुलु
मुलु स्वाहा। विधि - जिस व्यक्ति को कारावास (कैद) हो गया हो वह यदि इस मंत्र की 12500 जाप
करें तो बंधन मुक्त अवश्य होय। (11) कारागार मुक्ति मंत्र - ॐ णमो जिणाणं मुत्ताण मोयगाणं मोयगाणं ज्ल्यूँ भ्यूँ
ह्यल्यूँ ल्यूँ अ सि आ उ सा नमः बंधि मोक्ष कुरू कुरू स्वाहा। विधि - दिन रात दस माला जाप करें तो कारागार से मुक्ति मिले।
(79) व्यंतर बाधा (डाकिनी शाकिनी भूत पिशाच ) विनाशक मंत्र (1) भूत-पिशाच-चोट-सिंह-सर्पादि भय निवारक मंत्र : "ऊँ नमो भगवओ अरिट्ठणेमिस्स बंधेण बंधामि रक्खसाणं भूयाणं खेयराणं चोराणं दाढाणं साइणीणं महोरगाणं अण्णे जे के वि दुट्ठा संभयंति तेसिं सव्वेसिं मणं मुहं गहं दिठ्ठि बंधामि धणु धणु जः
164