________________
कल्पसूत्रे
सशब्दार्थे ॥४४९॥
सर्वदर्शी हो गये । देवों मनुष्यों असुरों सहित लोक की [आगई गई ठिई चवणं उववायं भुक्तं पीयं कडं पडिसेवियं ] आगति, गति, च्यवन, तथा उपपात को तथा खाये, पीये किये, सेवन किये को [आवीकम्मं, रहो कम्मं, लवियं, कहियं माणसिति सव्वे पजाए जाणइ पासइ] प्रकट अप्रकट कर्म को, पारस्परिक भाषण को कथित मानसिक आदि भावों को इस प्रकार सभी पर्यायों को जानने और देखने लगे [सव्वलोए सव्वजीवाणं सव्वभावाई जाणमाणे पासमाणे विहरइ] समस्त लोक में सब जीवों के सभी भावों को जानते हुए तथा देखते हुए विचरने लगे [तए णं समणस्स भगवओ महावीरस्स केवलवरणाणदंसणुप्पत्तिसमए ] तब श्रमण भगवान् Hara haज्ञान और केवलदर्शन की उत्पत्ति के समय में [सव्वेहिं भवणव वाणमंतरजोइसिय विमाणवासीहि चोसहि इंदा देवेहिय देवीहिय] सब भवनपति, वानव्यंतर, जोतिष्क तथा विमानवासी चौसठ इन्द्र देवों और देवियों के [उवयंतेहिय उप्प
भगवतोकेवलज्ञान
प्राप्तिः
॥४४९॥