________________
कल्पसूत्रे सशब्दार्थ ॥१५४॥
भगवान को वन्दना नमस्कार करके इस प्रकार बोले- 'जय जय हो भगवन् ! बोध प्राप्त करिये हे तीन लोक के नाथ ! [ सव्वजगजीवरक्खणद यट्टयाए पवत्तेहि धम्मतित्थं] समस्त जगत् के जीवों की रक्षा और दया के लिये धर्म तीर्थका प्रवर्तन कीजिए [जं सव्वलोए सव्वपाणभूयजीवसत्ताइं खेमंकरं आगमेसिभदं च भविस्सइत्ति ] जो सर्वलोक में सर्व प्राणियों, भूतों जीवों और सत्त्वों के लिए क्षेमंकर होगा और भविष्य में कल्याणकर होगा । [जं सयं बुद्धवि भगवओ अभिणिक्खमणत्थं देवाणं कहणं तं तेसिं देवाणं जीयकं ] स्वयंबुद्ध भगवान को प्रवज्या ग्रहण करने के लिए देवों का जो कथन है वह उनका जीतकल्प है - परम्परागत आचार है ।
[तयाणं समणे भगवं महावीरे संवच्छरदाणं दलइ ] उसके बाद भगवान महावीर वर्षी दान देने लगे [तं जहा - पुत्रं सूराओ जाव जामं अटू सयसहस्साहियं एगं कोडिं एगदिवसेणं दलइ] वह इस प्रकार - - सूर्योदय से पहले एक प्रहर दिन तक एक
भगवतः संवत्सर
दानपूर्वक निष्क्रमण
वर्णनम्
॥१५४॥