________________
नमस्कारनुतिः
यत्प्रसादात्प्रपश्यन्ति लोकालोकं हि योगिनः। तस्मै ज्ञानार्करूपाय नमस्काराय मे नमः ॥ ६ ॥
जिसकी कृपा से योगी लोग लोक-अलोक को देखते हैं, उस ज्ञानरूप सूर्य
नमस्कार मंत्र को मेरा नमन है || ६ ||
त्रैलोक्याधारभूताय सर्वक्लेशविघातिने ।
मिथ्यात्वनाशिने तस्मै नमस्काराय मे नमः ।।७।।
तीनों लोक के जीवों के आधार, सभी प्रकार के क्लेशों को एवं मिथ्यात्व का नाश करनेवाले नमस्कार मन्त्र को मेरा प्रणाम । । ७ ।।
योगविज्ञानसाराय जन्ममृत्युविरोधिने ।
लोकोत्तराय मन्त्राय नमस्काराय मे नमः ॥ ८ ॥
२९
दूर करनेवाले
योगविज्ञान के सारभूत तथा जन्म - मृत्यु को रोकनेवाले लोकोत्तर मन्त्ररूप नमस्कारमन्त्र को मेरा प्रणाम ||८||
मोहशत्रुविनाशश्च सर्वोपद्रववारणम् ।
जायते येन तस्मै तु नमस्काराय मे नमः ।। ९ ।
जिस महामन्त्र से मोहरूप शत्रु का नाश होता है तथा सभी उपद्रवों का निरोध होता है उस नमस्कार महामन्त्र को मेरा प्रणाम है ।। ९ ।।
विश्वप्रतीतिरूपाय मनोविकल्पनाशिने ।
आन्तरहोमसिद्ध्यर्थं नमस्काराय मे नमः ।। ११॥
एकस्मै सर्वदा यस्मै स्पृह्यते मोक्षभिक्षुकैः ।
तस्मै तु पूर्णयोगाय नमस्काराय मे नमः ।। १० ।।
मोक्षाभिलाषी जिस एक (मन्त्र) की इच्छा करते हैं उस पूर्णयोगरूप नमस्कार महामन्त्र को मेरा प्रणाम ।।१०।।
मन के विकल्प (अस्थिरता ) को समाप्त करनेवाला, विश्व की प्रतीति रूप नमस्कार महामन्त्र को आन्तरहोम की सिद्धि के लिए मैं नमन करता हूँ ।। ११।।