________________
कोई महावीर कहे मेरे बाबा को।।3।। किन्तु बड़े बाबा ही यह नाम बताता। सब में बड़े आदिनाथ है ही विख्याता।। ___ वीर श्रीधर आदि तुम्हें ध्याये हैं। अतः बड़ेबाबा ये तुम नाम पाये हैं।।4।। कोई कुछ भी रखते रहे नाम बाबा का। किन्तु सबके कष्ट हरना काम बाबा का।।
जो भी भक्त बाबा को छत्र चढ़ाता। निश्चित ही वो छत्रपति पदवी को पाता॥5॥
अभिषेक बाबा का जो भी देखे या करे। आधि-व्याधि संकट आदि उसको ना घेरे।। तेरी प्यारी-प्यारी मूरत मन को हर लेती। भक्तों की शुभ भावना को तृप्त कर देती।।6।।
बे बाबा तेरी कृपा सबसे निराली। कोई भी ना जाता तेरे द्वार से खाली।।
एक बार बाबा तुम्हें जिसने भी देखा। वह तो मालामाल होता सबने यह देखा।।7।।
बाबा तेरे नाम पे धन खर्च जो करे। रातों रात कुबेर जैसा उसका घर भरे।।
बाबा तेरे प्रताप से ही रोगी भक्त भी। बिना थके यहाँ आते चढ़के सब सीढ़ी।।8।। बाबा का बस नाम लेते काम सब होते। और दर्शन करने से तो पाप कट जाते।। बाबा तेरा परम भक्त ख्यात होता है। प्रमाण इसका विद्यासागर छोटे बाबा हैं।।9।
छोटे बाबा बड़े बाबा जब भी ये मिलें। लगता तब यूँ चंद्र सूर्य दोनों हैं मिलें।। बाबा तेरी महिमा से ही छोटे बाबा ये। संघ सहित आते यहाँ आते रहेंगे।।10।
405