________________
५२. गीत गा प्रभु आ रहे हैं हृदय में छा रहे हैं घट में समा रहे हैं प्रभु आ रहे हैं अनन्त कीर्ति छा रही हैं रोमावलियाँ गा रही हैं रूप माधुरी नयनों में समा रही है प्रभु आ रहे हैं, मेरे मन गा, प्रभु गीत गा, बाँसुरी बजा, प्रेम वाद्य सजा मेरे मन गा, हँस-हँस के गा,
हृदय हार सजा।
12