________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
-
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा की पवित्र भूमि पर निर्मित होने जा रहे आचार्य श्री कैलाससागरसूरि जैन ज्ञान मंदिर का संक्षिप्त परिचय एंव
आप सब से नम्र अनुरोध अहमदाबाद से मात्र १६ कि.मी. दूर गांधीनगर अहमदाबाद राजमार्ग पर 'श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र नामक संस्था निर्मित हो रही है। अल्प समय में ही यह संस्था अपने निर्माण की आधी यात्रा पूर्ण कर चुकि है । शेष निर्माण कार्य भी पूरी गति के साथ आगे बढ़ रहा है। भगवान महावीर स्वामी के आदर्श सिद्धान्तों का प्रसार-प्रचार एंव प्राचीन जैन साहित्य का संशोधन/प्रकाशन करना/करवाना इस संस्था के प्रमुख उदेश्य है। निर्माण काल से ही यह संस्था अपने उद्देस्यों की पूर्ति के लिये सतत प्रयत्नशील है। इस संस्था में अतिभव्य-सुविशाल व कलात्मक श्री महावीरस्वामी का जिनालाय, साधु भगवन्त जहाँ रहकर अभ्यास, ध्यान, स्वाध्याय, चिन्तन, लेखन आदि कार्य सुविधापूर्वक कर सकें-ऐसा सुन्दर आराधना भवन (उपाश्रय) यात्रिक गृह, भोजन गृह एवं देश-विदेश के विद्वानों के । अध्ययन एवं संशोधनार्थ रहने के लिये स्वतंत्र मुमुक्षु कुटीरों का निर्माण किया जा रहा है। इन सब के अतिरिक्त यहाँ पर दर्शनीय आचार्य श्री कैलाससागरसूरि जैन ज्ञान मंदिर का निर्माण भी निकट भविष्य में होने जा रहा है यह ज्ञान मंदिर आधुनिक वैज्ञानिक साधनों से सुसम्पन्न होगा। इस ज्ञान मंदिर के लिये आज तक हजारों की संख्या में प्राचीन हस्त प्रतों का संग्रह किया जा चुका है। कई अलभ्य-अप्रकाशित गन्थ भी इस संग्रह में विधमान है । प्राचीन ताडपत्रीय गन्थ भी यहाँ अच्छी सख्या में उपलब्ध है । लगभग दो लाख से भी अधिक कई भाषाओं में विभिन्न विषयों की मुद्रित पुस्तकें इस ज्ञान मंदिर में रहेंगी।
८१
CONO
For Private And Personal Use Only