________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जैन आगम, चरित्र, काव्य, रास, ढाल, चोपाई, ज्योतिष शिल्प आदि साहित्य के साथ-साथ प्राचीन शैली के सुन्दर चित्र, पट्ट, मूर्तिएँ तथा अन्य कलात्मक वस्तुएँ यहाँ के संग्रह की सबसे बडी विशेषता रहेगी। इन सभी दर्शनीय वस्तुओं का कलादीर्घा में प्रदर्शन भी रखा जाएगा । तथा इनकी सुरक्षा व्यवस्था भी वैज्ञानिक ढंग से की जाएगी।
विशेष रूप से यहाँ पर अच्छे विद्वान, प्रचारक, लेखक आदि तैयार करने की योजना है। इस हेतु उस संस्था का स्वतंत्र पाठयक्रम भी होगा । साधु भगवन्त भी यहाँ पर स्थिरता पूर्वक तत्त्वज्ञान, न्याय, व्याकरण आदि का व्यवस्थित अध्ययन कर सकेंगे। देश-विदेश के विद्वान यहाँ रहकर अध्ययन एवं संशोधन आदि कार्य सुविधापूर्वक कर सकेंगे। अप्रकाशित गन्थों के प्रकाशन की व्यास्था भी संस्था द्वारा की जाएगी।
प्राचीन हस्त-प्रतों, कलात्मक वस्तुओं एंव मुद्रित पुस्तकों से समृद्ध यह जैन ज्ञान मंदिर भारत भर में अनोखा एवं अद्वितीय होगा। इस परम पवित्र पुण्य कार्य में आप भी अवश्य ही अपना आर्थिक सहयोग प्रदान कर हमें प्रोत्साहित करें। इस पंजीकृत संस्था को आयकर धारा ८०जी. के तहत कर र-मुक्ति मिली हुई है । संस्था के ट्रस्टी श्री भरतभाई शाह (बी. विजयकुमार) ने भी इस कार्य से प्रभावित होकर हमें अपनी सेवा एवं सुन्दर सहयोग दिया है ।
पुन: आप सभी सज्जनों से नम्र अनुरोध है कि इस विशाल जैन ज्ञान मंदिर के निर्माण कार्य में आप पूर्ण सहयोग देकर जैन समाज के प्रति अपने नैतिक कर्त्तव्य का पालन करें ।
आपका थोड़ा- - सा सहयोग भी हमें बहुत बड़ा बल देगा ।
कार्यालय एव संपर्क सूत्र :
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र,
C/o. हेमन्त ब्रदर्स
सुपर मार्केट, अहमदाबाद
दूरभाष : कार्यालय : ४०१३४४, ४०१४४४, ४०१५४४,
धर : ४४१४४४.
८२
३८०००९.
For Private And Personal Use Only