________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१७
हम हमेशा हिंसा करते है । असत्य बोलते है । चोरी करते है । अयोग्य परिग्रह करते है । हम तो महान् फौजदारी गुन्हेगार है । अगर हम इस पाप का, किये हुये गुन्हाओं का, पश्चात्ताप पूर्वक, अंतर हृदय से इकरार करेंगे, तो जीवन में पवित्रता का झरना प्रगट होगा ।
आत्मा को राग से मुक्त बनाए तो वीतरागता नजदीक है । "अरिहंते शरणं प्रवज्जामि । "
अरिहंत की शरण जाओ । अरिहंत के आदर्शों को प्रेम से स्वीकार करो । स्वीकार के बाद अर्पण भावना जागृत होगी । स्व-अर्पण के बाद सिद्धि निश्चित आएगी । जागृति के बाद पैसाजो जहर है - वह अमृत बनेगा |
बडे मुल्ला ने एक दफे कोई गुन्हा किया । जज्ज के सामने उस को खड़ा कर दिया । जज्ज ने उससे पूछा, "ए मुल्ला ! तुम तो बुजूर्ग हो। इतनी बडी उमर में आपने ऐसा बूरा काम क्यों किया ?"
मुल्ला कहता है, "साहब, आप के लिए । "
जज्ञ्ज तो विचार में पड गये और मुल्ला से कहने लगे, 'कैसी बात करते हो ? गुन्हा कर लिया और कहते हो कि मेरे लिए ।
For Private And Personal Use Only