________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सब ख्थानों पर बनी हुई भव्य इमारतों के निर्माता कारीगर का नाम पूछने पर एक ही उत्तर मिला – “मालूम नहीं साहब !"
इस से प्रतिनिधि मण्डल ने यही निष्कर्ष निकाला कि यहाँ के सब से बड़े वास्तुकार का नाम है - "मालूम नहीं साहब ।"
[The greatest engineer of India is Malum Nahin sahab !) __अन्त में प्रतिनिधि मण्डल बड़ौदा पहुँचा । वहाँ लक्ष्मीविलास महल से महाराजा की सवारी निकल रही थी। किसी आदमी से प्रतिनिधि मण्डल के नेता ने पूछा : “Who is This ?" उत्तर मिला - मालम नहीं साहब !"
मण्डल ने सोचा कि बस मिल गया इंजीनियर । यहाँ कारीगर का सचमुच बहत सम्मान होता है । जिस व्यक्ति की सवारी ठाठ-बाट से निकल रही है, उसीका नाम होना चाहिये “मालूम नहीं साहब !"
। प्रतिनिधि मण्डल महाराजा के निकट गया और उसने बातचीत करने के लिए कुछ समय माँगा । महाराजा ने कहा : "No Time at all ! मिलना हो तो कल आइये।"
इस से प्रतिनिधि मण्डल ने समझ लिया कि यह कारीगर व्यस्त रहता है। इसीलिए इसे टाइम नहीं मिलता । खैर, कोई बात नहीं । आज नहीं तो कल सही । कल इस कारीगर को मुंह माँगा धन देकर अपने देश चलने के लिए मना लेंगे । उसने इंग्लैंड टेलिग्राम कर दिया :
'I have found out the greatest engineer "Malum Nahin Sahab." He has given me time to see him tomorrow."
For Private And Personal Use Only