________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१३८ ____ अमेरिकाके राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन ने युद्धसचिवके पद पर अपने एक विरोधी व्यक्तिकी नियुक्ति कर दी। अंगरक्षकोंने उन्हें याद दिलाया कि पिछले अनेक अवसरों पर उस व्यक्तिने आपकी खिल्ली उड़ाई है - आपके व्यक्तित्वको गिराया है - आपको अपमानित किया है। फिर भी क्यों आपने उसे इतना ऊँचा पद दे दिया।
लिंकन ने उत्तर में कहा.: "यदि उसको योग्यता राष्ट्र के लिए उपयोगी है तो मुझे अपने व्यक्तिगत आक्षेपों पर उपेक्षा ही करनी होगी । वह लिंकन की निन्दा कर के भी राष्ट्रपति का तो परम सम्मान ही करेगा । और ऐसे काम करेगा, जिससे जगत् में राष्ट्रको प्रशंसा हो ।”
राष्ट्रभक्तिका दावा करने वालों में लिंकन जैसी गुणग्राहकता पाई जानी चाहिये ।
___ अकबर बादशाह का एक बहत बुद्धिमान मन्त्री था - बीरबल । उसकी मृत्यु हो जाने से बीरबल का परिवार शोकमग्न हो गया था ।
परिवारको सान्त्वना देने के लिए स्वयं बादशाह बीरबल के घर गये । मन्त्री का इससे बढ़ कर और क्या सम्मान हो सकता था ?
जब बादशाह घर पर बैठ कर परिवार के बड़े सदस्यों को धीरज बंधा रहे थे, उसी समय उस घरका एक बालक बादशाहकी गोदमें आ कर बैठ गया ।
__ बादशाहने प्यारसे पूछा : "बेटे ! तुम्हारे पिताके साथ कितनी माताएँ सती हुई हैं तुम्हारी ? बताओगे ?"
बालक : "क्यों नहीं ? सुनिये । मेरी कुल चार माताएँ
For Private And Personal Use Only