________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
शुश्र
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२. वंदना
विश्व मित्र नवकार !
तुम्हें वंदन । असंख्य अनगिनत शत् शत् प्रणाम ।। अरे, तुम्हें वंदन करनेवाले अनेक हैं, अनेकानेक हैं इस जगमें ।
विश्व का हर प्राणी और चराचर जीव एक या दूसरे प्रकार से तुम्हें नित्य, नियमित
वंदन करते हैं; लेकिन मैं अनेकों में एक हूँ । प्रिय नवकार !
मेरी वंदना... प्रणाम तुम्हारे चरणों को स्पर्श करेगा न ?
अन्य की वंदना में वह कहीं खो तो नहीं जाएगा और जीवन के भूलभुलैये में गुम न जाएगा न ?
मेरे वंदन की आवाज.... ध्वनि तुम तक पहुँच तो जाएगी न ?
मेरे वंदन की ओर ध्यान दोगे न ? उसे सहज भाव से स्वीकार करोगे न ?
हे आराध्य ! तुम उसे सुनो या न सुनो मुझे भला उससे क्या मतलब ?
मेरा एकमात्र यही कर्तव्य है कि तुम्हें भक्तिभाव से वंदन करूँ ! एक बार नहीं, बल्कि हजार बार, बस !
तुम्हें वंदन |
सिर्फ तुम्हें ही वंदन | श्रद्धासिक्त और भावयुक्त ॥
For Private And Personal Use Only
हे नवकार महान