________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
-गुरुवाणी :
ज़िन्दगी अगर लोभ में गई, तो मरते समयं यही दशा होगी, झाडू ही नजर आएगी. मेरा आपसे यह कहना था जो पुण्य का अवसर मिला है उसका उपयोग कीजिए. विषय काफी लम्बा है आगे इस पर और विचार किया जाएगा.
“सर्वमंगलमांगल्यं सर्वकल्याणकारणम् प्रधानं सर्वधर्माणां जैन जयति शासनम्"
पश्चिम की आँधी आज जोरों पर है. हमारी सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करने के लिए पश्चिमी - सभ्यता एटम बम या अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं कर रही है. बल्कि पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो और टी.वी के माध्यम से आक्रमण कर वह हमारी वैचारिक पवित्रता को नष्ट कर रही है. यदि समय रहते उससे अपना रक्षण नहीं किया गया तो एक दिन दुर्विचारों का यह शक्कर मिश्रित ज़हर हमारी समस्त सद्भावनाओं को मार कर रख देगा.
140
For Private And Personal Use Only