________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२३
सर्कुलर (आदेशपत्र ) निकाल कर जाहिर कियाथा कि, "पजाब के हर विद्यालयों में दुपहरी के लिए बच्चों को १-१ अंडे दिए जांए"। हांला कि पजाब में मांसाहारीयोंका बहुमत है, फिर भी जब इस बात का व्यवस्थित विरोध हुआ, तब पंजाब सरकारका झूक जाना पड़ा। और अ डे की जगह फल और दूधका प्रबन्ध करना पडा । यह कसे हुआ? वहां तो शाकाहारी अल्प संख्यक. ही है । सब कुछ हो सकता है, मनोबल आर कार्य करने की शुद्ध निष्ठा चाहिये ।
क्या भारत और पाकिस्तान का विभाजन बहुमत के
वाधार पर हुआ था ?
दूसरा उदाहरण लें भारत पाक विभाजनका, दोनों देशांका विभाजन किस बाधार पर हुआ था, बहुमती के आधार पर ? विभाजनका मांग बहुमतबालेांने कियाथा या अल्प मत वालोंने ? ४० क्रोड व्यक्तियों व उनके दिलोंको दुःख पहुचाकर के ८ क्रोड व्यक्तियों ने पाकिस्तान बनालिया कि नहीं । बहुमत वाले उस समय कुछ कर सके ? या सत्ता ग्रहण करने वाले ही कुछ प्रतिकार उठा सके ? आखीर विभाजन मान्य करनाही पडा। क्यों कि उनके अंदर कुछ कार्य कर छुटने की निष्ठाथी कर बठे। हम देखते ही रह गये, अगर वे भी इसी प्रकार बहुमती की कायरता पूर्ण बाते करते तो क्या पाकिस्तान बना पाते ? हरगीज नहीं।
गौहत्या किसके लिए ?
आज भी जो गौहत्या होरही है वह क्या बहुमतवालांके लिए हो रही हैं ? ४० क्रोड व्यक्तियोंकी भावना को ठुकराकर, शिर्फ ४ कोडव्यक्तियों की तुष्टि के लिये ही गौवध किया जा रहा हैं । जीव रक्षाके लिए उपदेश देने वालेका साम्प्रदायिक व्यक्ति कहाजाता है।
For Private And Personal Use Only