________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
ताल-मेल टूटता है, तब रिश्तों पर लगाया हुअ प्रेम का पानी उतरने लगता हैं और रिश्तों में माधुर्य की जगह भद्दापन ले लेती हैं।"
-: जीवन में उपयोगी बाते :(1) बोलो पर, बको मत :- ऊटपटांग क्लेशी एवं कठोर भाषा मत बोलो।
(2) खाओ पीओ, परं चखो मत :(3) देखो पर, तको मत :(4) घूमो फिरो, पर थको मत :
पापों का फल अकेले, भोगा कितनी बार ।
कौन सहायक था हुआ, कर ले जरा विचार ।। घिरे रहो परिवार से, पर भूलो न विवेक।
रहे कभी हम एक थे, अन्त एक का एक।।
आतम और परमातम में, सिर्फ कर्म का भेद ।
काट दो इस कर्म को, फिर भेद है न खेद ।।
70
For Private And Personal Use Only