________________
समयसार
२५. मैं वर्तमान में वचन से कर्म न कराता हूँ और न अन्य करते हुए का अनुमोदन करता हूँ । २६. मैं वर्तमान में काय से कर्म न तो करता हूँ, न कराता हूँ ।
२७. मैं वर्तमान में काय से कर्म न तो करता हूँ और न अन्य करते हुए का अनुमोदन करता हूँ ।
२८. मैं वर्तमान में काय से कर्म न कराता हूँ और न अन्य करते हुए का अनुमोदन करता हूँ । २९. मैं वर्तमान में मन-वचन-काय से कर्म नहीं करता हूँ ।
३०. मैं वर्तमान में मन-वचन-काय से कर्म नहीं कराता हूँ।
३१. मैं वर्तमान में मन-वचन-काय से अन्य के करते हुए कर्म का अनुमोदन नहीं करता हूँ ।
३२. मैं वर्तमान में मन-वचन से कर्म नहीं करता हूँ ।
२२. मैं वर्तमान में मन-वचन से कर्म नहीं कराता हूँ।
५०६
३४. मैं वर्तमान में मन-वचन से अन्य के करते हुए कर्म का अनुमोदन नहीं करता हूँ ।
३५. मैं वर्तमान में मन-काय से कर्म नहीं करता हूँ ।
३६. मैं वर्तमान में मन-काय से कर्म नहीं कराता हूँ ।
३७. मैं वर्तमान में मन - काय से अन्य के करते हुए कर्म का अनुमोदन नहीं करता हूँ । चेति । ३७ । न करोमि वाचा च कायेन चेति । ३८। न कारयामि वाचा च कायेन चेति । ३९ । न कुर्वन्तमप्यन्यं समनुजानामि वाचा च कायेन चेति । ४० । न करोमि मनसा चेति । ४१ । न कारयामि मनसा चेति । ४२ ।
न कुर्वन्तमप्यन्यं समनुजानामि मनसा चेति । ४३ । न करोमि वाचा चेति । ४४ । न कारयामि वाचा चेति ।४५ । न कुर्वन्तमप्यन्यं समनुजानामि वाचा चेति । ४६ । न करोमि कायेन चेति । ४७ । न कारयामि कायेन चेति । ४८ । न कुर्वन्तमप्यन्यं समनुजानामि कायेन चेति ।४९ ।
( आर्या ) मोहविलासविजृम्भितमिदमुदयत्कर्म सकलमालोच्य ।
आत्मनि चैतन्यात्मनि निष्कर्मणि नित्यमात्मना वर्ते ।।२२७ ।। इत्यालोचनाकल्पः समाप्तः ।
३८. मैं वर्तमान में वचन - काय से कर्म नहीं करता हूँ ।
३९. मैं वर्तमान में वचन काय से कर्म नहीं कराता हूँ ।
४०. मैं वर्तमान में वचन - काय से अन्य के करते हुए कर्म का अनुमोदन नहीं करता हूँ ।
४१. मैं वर्तमान में मन से कर्म नहीं करता हूँ ।
४२. मैं वर्तमान में मन से कर्म नहीं कराता हूँ ।
४३. मैं वर्तमान में मन से अन्य के करते हुए का अनुमोदन नहीं करता हूँ ।
४४. मैं वर्तमान में वचन से कर्म नहीं करता हूँ ।