SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 107
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates इन्द्रियज्ञान... ज्ञान नहीं है ( अविकाराः राग-द्वेष रहित (स्युः) हैं। किनसे निर्विकार हैं ? " प्रतिफलननिमग्नानन्तभावस्वभावैः” (प्रतिफलन) प्रतिबिम्बरूप से (निमग्न) गर्भित जो (अनन्तभाव) सकल द्रव्यों के ( स्वभावैः) गुणपर्याय , उनसे निर्विकार हैं। भावार्थ इस प्रकार है-जो जीव के शुद्ध स्वरूप का अनुभव करता है उसके ज्ञान में सकल पदार्थ उद्दीप्त होते हैं, उसके भाव अर्थात् गुण-पर्याय, उनसे निर्विकाररूप अनुभव है।।१६०।। (श्री समयसार कलश टीका, कलश २१ टीका में से __ पांडे राजमल जी) * क्षायोपशमिक ज्ञान के विकल्प का स्वरूप अन्वयार्थ :- (योग संक्रांतिः) मन वचन काय की प्रवृत्ति के परिवर्तन को ( विकल्पः) विकल्प कहते हैं, अर्थात् (ज्ञेयार्थात् ) एक ज्ञान के विषयभूत अर्थ से ( ज्ञेयार्थान्तर संगतः) दूसरे विषयान्तरत्व को प्राप्त हाने वाली (सः) जो (ज्ञेयाकारः) ज्ञेयाकाररूप (ज्ञानस्य पर्ययः) ज्ञान की पर्याय ( सः विकल्पः ) यह विकल्प कहलाता है। भावार्थ :- मन वचन काय के अवलम्बन से विषय से विषयान्तररूप जो ज्ञान की प्रवृत्ति ( व्यापार ) होती है उसे विकल्प कहते हैं।।१६१।।। (श्री पंचाध्यायी उत्तरार्थ गाथा ८३१) * अन्वयार्थ :- वास्तव में इन्द्रियों के विषयों का अवलम्बन लेकर उत्पन्न होने वाली वह सविकल्प ज्ञान की पर्याय क्षायोपशमिक है, क्योंकि अतीन्द्रिय क्षायिक-केवलज्ञान में संक्रांति नहीं होती है। अतः उसमें योगावलम्बन से किसी प्रकार का परिवर्तन रूप विकल्प भी संभव नहीं है। ७४ *भिन्नाभावः नोद्रष्टाः Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com
SR No.008245
Book TitleIndriya Gyan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSandhyaben, Nilamben
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages300
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Spiritual, & Discourse
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy