________________
८८
औपमिक है ।
श्रमण भगवान् महावीर
हे गौतम! इतना ही गणित का विषय है । इसके आगे का काल
गौतम—भगवन् ! ‘औपमिक' काल किसे कहते हैं ?
महावीर - 'औपमिक' दो तरह का होता है ? 'पल्योपम' और 'सागरोपम' ।
गौतम — भगवन् ! 'पल्योपम' और 'सागरोपम' का क्या स्वरूप है ? महावीर - गौतम ! सुतीक्ष्ण शस्त्र से भी जिसका छेदन- भेदन न किया जा सके ऐसे 'परमाणु' को सिद्धपुरुष सब प्रमाणों का ' आदि प्रमाण' कहते हैं ।
मूसल ।
Jain Education International
अनन्त परमाणुओं का समुदाय = एक उत्स्श्लक्ष्णश्लक्ष्णका । आठ उत्स्श्लक्ष्णश्लक्ष्णिका = एक श्लक्ष्णश्लक्ष्णका ।
आठ श्लक्ष्णश्लक्ष्णिका = एक ऊर्ध्वरेणु ।
आठ ऊर्ध्वरेणु = एक त्रसरेणु ।
आठ त्रसरेणु = एक रथरेणु । आठ रथरेणु - एक वालाग्र । आठ वालाग्र = एक लिक्षा ।
आठ लिक्षा= एक यूका ।
=
आठ यूका - एक यवमध्य । आठ यवमध्य=एक अँगुल । छ: अँगुल = एक पाद । बारह अँगुल= एक वितस्ति (बीत्ता) । चौबीस अँगुल= एक रत्नी (हाथ) ।
अड़तालीस अँगुल= एक कुक्षि ।
छियानबे अँगुल= एक दण्ड । धनु । यूप । नालिका । अक्ष । अथवा
दो हजार धनु = एक गव्यूत (कोस)
For Private Personal Use Only
www.jainelibrary.org