SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 264
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
**Tattvartha Sutra** **The Pleasure of the Gods** The gods of the first two eons experience sensual pleasures through their physical bodies. In the third eon and beyond, the gods (of the celestial realms) do not enjoy sensual pleasures through direct bodily contact but rather experience such pleasures in other ways. For gods of the third and fourth eons, mere contact with women suffices for satisfaction. The gods of the fifth and sixth heavens attain sensual pleasure simply by observing the adorned forms of women. The desires of the gods of the seventh and eighth heavens are fulfilled by hearing the various sounds made by women. The gods of the ninth, tenth, eleventh, and twelfth heavens find satisfaction in merely contemplating women. For this satisfaction, they need neither physical contact nor to see their forms or hear songs. In summary, goddesses exist only up to the second heaven; there are none in the higher eons. They only approach the gods of the third eon and above when they perceive them as respectful and eager for sensual pleasures. The satisfaction of desire for the gods of the third and fourth heavens occurs merely through the touch of the goddesses' hands, etc. The desire of the gods of the fifth and sixth heavens is fulfilled simply by beholding their captivating and adorned forms. Similarly, the gods of the seventh and eighth heavens experience sensual joy through merely hearing their melodious sounds. The reach of the goddesses is limited to the eighth heaven and does not extend beyond. The satisfaction of desire for the gods of the ninth through twelfth heavens occurs solely through contemplation of the goddesses. The gods above the twelfth heaven are tranquil and...
Page Text
________________ 32 तत्त्वार्थ सूत्र देवों का कामसुख कायप्रवीचारा आ-ऐशानात् । ८ । शेषाः स्पर्शरूपशब्दमनः प्रवीचारा द्वयोर्द्वयोः । २ । परेऽप्रवीचाराः । १० । ऐशान कल्प तक के देव कायप्रवीचार होते हैं अर्थात् शरीर से विषयसुख भोगते हैं । [ ४. ८-१० शेष देव दो-दो कल्पों में क्रमशः स्पर्श, रूप, शब्द और संकल्प द्वारा विषयसुख भोगते हैं । अन्य सब देव प्रवीचार से रहित अर्थात् वैषयिक सुखभोग से मुक्त होते हैं । भवनपति, व्यन्तर, ज्योतिष्क तथा पहले व दूसरे कल्प के वैमानिक ये सब देव मनुष्य की भाँति शरीर से कामसुख का अनुभव करके प्रसन्न होते है । Jain Education International तीसरे कल्प तथा ऊपर के सभी कल्पों के वैमानिक देव मनुष्य के समान सर्वाङ्गीण शरीरस्पर्श द्वारा कामसुख नही भोगते, अपितु अन्यान्य प्रकार से वैषयिक सुख भोगते है । तीसरे और चौथे कल्प के देवो की तो देवियो के स्पर्शमात्र से कामतृप्ति हो जाती है । पाँचवें और छठे स्वर्ग के देव देवियों के सुसज्जित ( श्रृंगारित ) रूप को देखकर ही विषयसुख प्राप्त कर लेते है। सातवे और आठवें स्वर्ग के देवों की कामवासना देवियो के विविध शब्दो को सुनने से पूरी हो जाती है । नवें और दसवे तथा ग्यारहवें और बारहवे इन दो जोड़ों अर्थात् चार स्वर्गो के देवों की वैषयिक तृप्ति देवियो का चिन्तन करने मात्र से हो जाती है । इस तृप्ति के लिए उन्हें न तो देवियो के स्पर्श की, न उनका रूप देखने की और न गीत आदि सुनने की आवश्यकता रहती है । सारांश यह है कि दूसरे स्वर्ग तक ही देवियाँ हैं, ऊपर के कल्पों में नही है । वे जब तृतीय आदि ऊपर के स्वर्गो के देवों को विषयसुख के लिए उत्सुक अर्थात् अपनी ओर आदरशील जानती है तभी वे उनके निकट पहुँचती है । देवियो के हस्त आदि के स्पर्श मात्र से तीसरे चौथे स्वर्ग के देवों की कामतृप्ति हो जाती है । उनके श्रृंगारसज्जित मनोहर रूप को देखने मात्र से पाँचवें और छठे स्वर्ग के देवो की कामलालसा पूर्ण हो जाती है । इसी प्रकार उनके सुन्दर संगीतमय शब्दों के श्रवण मात्र से सातवें और आठवे स्वर्ग के देव वैषयिक आनन्द का अनुभव प्राप्त कर लेते है । देवियों की पहुँच आठवे स्वर्ग तक ही है, ऊपर नही । नवे से बारहवे स्वर्ग तक के देवो की काम-सुखतृप्ति केवल देवियों का चिन्तन करने से ही हो जाती है । बारहवें स्वर्ग से ऊपर के देव शान्त और For Private Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.008066
Book TitleTattvarthasutra Hindi
Original Sutra AuthorUmaswati, Umaswami
AuthorSukhlal Sanghavi
PublisherParshwanath Vidyapith
Publication Year1976
Total Pages444
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Religion, Epistemology, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy