________________
मोक्ष-मार्ग
११५
३१.३. समतारहित श्रमण का वनवास, कायक्लेग, विचित्र उपवास,
अध्ययन और मौन व्यर्थ है ।
५४ प्रबुद्ध और उपशान्त होकर सयतभाव से ग्राम और नगर मे
विचरण कर । शान्ति का मार्ग वढा । हे गौतम ! क्षणमात्र भी प्रमाद मत कर।
३५५ भविष्य में लोग कहेगे, आज 'जिन' दिखाई नहीं देते और जो
मार्गदर्शक है वे भी एकमत के नहीं है । किन्तु आज तुझे न्यायपूर्ण मार्ग उपलब्ध है। अत. गौतम ! क्षणमात्र भी प्रमाद
मत कर। (आ) वेश-लिंग ३५६ (संयममार्ग मे) वेश प्रमाण नहीं है, क्योंकि वह असंयमी
जनों में भी पाया जाता है। क्या वेश बदलने वाले व्यक्ति को खाया हुआ विप नहीं मारता ?
३५७. (फिर भी) लोक-प्रतीति के लिए नाना तरह के विकल्पो की
वेश आदि की परिकल्पना की गयी है । सयम-यात्रा के निर्वाह के लिए और 'मै साधु हूँ' इसका बोध रहने के लिए ही लोक मे
लिग का प्रयोजन है। ३५८. लोक मे साधुओ तथा गृहस्थों के तरह-तरह के लिग प्रचलित है
जिन्हे धारण करके मूढजन ऐसा कहते है कि अमुक लिग (चिह्न) मोक्ष का कारण है ।
३५९. जो पोली मुट्ठी की तरह निस्सार है, खोटे सिक्के की तरह
अप्रमाणित है, वैडूर्य की तरह चमकनेवाली काँचमणि है उसका जानकारों की दृष्टि में कोई मूल्य नहीं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org