________________
लोकतत्त्व-सूत्र
१३१
( २३५ )
तप दो प्रकार का बतलाया गया है— बाह्य और श्रभ्यतर | बाह्य तप छह प्रकार का कहा है, इसी प्रकार अभ्यन्तर तप भी छह प्रकार का है ।
( २३६ )
अनशन, ऊनं दरी, भिन्नाचरी, रमपरित्याग, काय क्लेश र सलेना ये बाह्य तप हैं ।
( २३७ )
प्रायश्चित्त, विनय, वैयावृत्य, स्वाध्याय, ध्यान और व्युत्सर्ग ये अभ्यन्तर तप हैं ।
(२३८)
कृष्ण, नील, कापोत, तेज, पद्म और शुक्ल ये लेश्यात्रा के क्रमश: छह नाम हैं ।
( २३६ )
कृष्ण, नील, कापोत ये तीन ग्रधर्म - लेश्याए हैं। इन तीना से युक्त जीव दुर्गति में उत्पन्न होना है ।
( २४० )
तेज, पद्म और शुक्ल ये तीन धर्म - लेश्याए हैं। इन ते
. से युक्त जीव सद्गति में उत्पन्न होता है ।