________________
: १६ :
लोकतन्त्र-सूत्र
(२२३) धर्म, अधर्म, आकाश, काल, पुद्गल और जीव-ये छह द्रव्य हैं। केवलदर्शन के धर्ता जिन भगवानों ने इन सवको लोक कहा है ।
(२२४) धर्मद्रव्य का लक्षण गति है; अधर्मद्रव्य का लक्षण स्थिति है; सब पदार्थों को अवकाश देना—याकाश का लक्षण है।
(२२५) काल का लक्षण वर्तना है, अंर उपयोग जीव का लक्षण है। जीवात्मा ज्ञान से, दर्शन से, सुख से, तथा दुख से जाना-पहचाना - जाता है ।
(२२६) अतएव शान, दर्शन, चारित्र्य, तप, वीर्य र उपयोगये सब जीव के लक्षण हैं।
(२२७) शब्द, अन्धकार, उजाला, प्रभा, छाया, आतप (धूप), वर्ण, गन्ध, रस और स्पर्श-ये सब पुद्गल के लक्षण हैं ।