________________
: १४ :
काम - सूत्र
( १५२)
काम-भोग शल्यरूप हैं, विरूप हैं और विषधर के समान हैं । काम-भोगों की लालसा रखने वाले प्राणी उन्हें प्राप्त किए विना ही अतृप्त दशा में एक दिन दुर्गति को प्राप्त हो जाते हैं । ( १५३ )
गीत सब विज्ञापरूप हैं, नाट्य सब विडम्बनारूप हैं, श्राभरण सब भाररूप हैं । श्रधिक क्या; संसार के जो भी काम-भोग हैं,
3
सब-के-सब दुःखावह हैं।
( १५४ )
काम-भोग क्षणमात्र सुख देनेवाले हैं और चिरकाल तक दुख प्रत्यधिक दुःख-हो-टु ख
देने वाले । उनमें सुख बहुत थोदा है,
है । मोक्ष सुख के ये भयंकर शत्रु हैं, अनयों की खान हैं।
( १५५ )
जैसे किंपाक फलों का परिणाम अच्छा नहीं होता, उसी भोगों का परिणाम भी अच्छा नहीं होता 1
प्रकार भोगे
हुए