________________
xxiii
सुगुरु वंदना और विवेचन
अवनतमुद्रा
(प्रारंभका शीर्षनमन) 'इच्छामि खमासमणो... निसीहि' बोलते समय अर्ध शीर्षनमन
सूचना : प्रतिक्रमणमें खड़े खड़े करनेकी क्रिया खडे होकर ही करनी होती है, पर आज की परिस्थिति एसी दुर्भाग्य से भरी हुई है कि सैकड़ों, अस्सी - नब्बे प्रतिशत लोग खडे होने के लिए सीग्नल चरवला लाते नहीं है। इस लिए बैठे बैठे ही सबकुछ करते है। यहाँ जब खडे-खडे वांदणाका आरंभ करते हो तब प्रारंभमें यह मुद्रा करनी होती है।