________________
(उ.) नामप्रमाण से होने वाले नाम का स्वरूप इस प्रकार है-किसी जीव का, अजीव का अथवा बहुत से जीवों या बहुत से अजीवों का अथवा तदुभय (जीवाजीव दोनों) का, अथवा तदुभयों (बहुत से जीवाजीवों) दोनों का ‘प्रमाण' ऐसा जो नाम रख लिया जाता है, वह नामप्रमाण है।
283. (Q.) What is this name according to Naam pramana (pramana as name)?
(Ans.) To assign pramana as a name to a living being, a nonliving thing, many living beings, many non-living things, an aggregate of living and non-living, and many aggregates of living and non-living is called name according to Naam pramana (pramana as name).
२८४. से किं तं ठवणप्पमाणे ? ठवणप्पमाणे सत्तविहे पण्णत्ते। तं जहा
णक्खत्त-देवय-कुले पासंड-गणे य जीवियाहेउं।
आभिप्पाइय णामे ठवणानामं तु सत्तविहं॥१॥ २८४. (प्र.) स्थापनाप्रमाण से होने वाले नाम क्या हैं ?
(उ.) स्थापनाप्रमाण से होने वाले नाम सात प्रकार के हैं, जैसे-(१) नक्षत्रनाम, (२) देवतानाम, (३) कुलनाम, (४) पाषंडनाम, (५) गणनाम, (६) जीवितहेतुनाम, और (७) आभिप्रायिकनाम।
विवेचन-किसी वस्तु की पहचान के लिए उसमें गुण हो या नहीं हो परन्तु व्यवहार के लिए उसका
अमुक नाम स्थापित कर देना स्थापना है। अर्थात् अर्थशून्य पदार्थ मे उस अर्थ का आरोपण करना की स्थापना है। इसके सात भेद है, जिनके उदाहरण अगले सूत्र मे बताये गये हैं।
284. (Q.) What is this name according to Sthapana pramana (notional installation as validity) ? ___(Ans.) Sthapana pramana (notional installation as validity) is of seven types—(1) Nakshatra naam (name associated with an asterisms), (2) Devata naam (name associated with a deity), (3) Kula naam (name associated with family or genealogy), (4) Pakhand naam (name associated with a cult or sect), (5) Gana naam (namese
दसनाम-प्रकरण
(23)
The Discussion on Das Naam
VOPYE09012
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org