________________
sequence) and (2) Anaupanidhiki dravya-anupurvi (disorderly physical sequence).
९६. तत्थ णं जा सा उवणिहिया सा ठप्पा। ९६. इनमें से औपनिधिकी द्रव्यानुपूर्वी स्थाप्य है।
96. Out of these Aupanidhiki dravya-anupurvi (orderly physical sequence) is worth installation only (worth a mention only).
विवेचन-प्रस्तुत सूत्र में द्रव्यानुपूर्वी के दो विकल्पों का निरूपण है-औपनिधिक द्रव्यानुपूर्वी और अनौपनिधिकी द्रव्यानुपुर्वी ।
इस सूत्र में औपनिधिकी को व्यवहार योग्य नहीं बताकर अनौपनिधिकी द्रव्यानुपूर्वी के पाँच भेदों का वर्णन किया है। ___ औपनिधिकी का अर्थ-'उप' का अर्थ है 'समीप' तथा 'निधि' का अर्थ है रखना अर्थात् सम्बन्धित वस्तु को परस्पर क्रमपूर्वक समीप रखते जाना। किसी विवक्षित अर्थ की पूर्वानुपूर्वी आदि के क्रम से स्थापना करना। इसका मुख्य प्रयोजन द्रव्य की क्रम व्यवस्था समझाना है। जैसे आवश्यक आदि के छह अध्ययनों को पूर्वानुपुर्वी क्रम से स्थापित करना औपनिधिकी आनुपूर्वी है। इसका विषय बहुत सीमित है। इसलिए इसे 'गौण' या ‘स्थाप्य' मानकर पहले अनौपनिधिकी द्रव्यानुपूर्वी का वर्णन किया जा रहा है। जब द्रव्यानुपूर्वी का नैगम नय के आधार पर विस्तार करके विषय को समझाना हो तब अनौपनिधि की द्रव्यानुपूर्वी का उपयोग होता है। इसमें पदार्थ की स्थापना क्रमानुसार नहीं होती।
Elaboration—This aphorism provides two alternatives of dravyaanupurvi (physical sequence) (1) Aupanidhiki dravya-anupurvi (orderly physical sequence) and (2) Anaupanidhiki dravya-anupurvi (disorderly physical sequence). In the following aphorisms, after stating aupanidhiki dravya-anupurvi (orderly physical sequence) to be of little use, five types of anaupanidhiki dravya-anupurvi (disorderly physical sequence) have been described.
Meaning of aupanidhiki—'up' (pronounced as ‘oop'in ‘oops') means near and 'nidhi' means to place. Thus aupanidhik means arranging related things one after another in proximity in a sequence. To put the desired meaning in an orderly sequence. Its basic purpose is to understand the sequential arrangement of dravya (substances). For अनुयोगद्वार सूत्र
( १४२ )
Illustrated Anuyogadvar Sutra
ashlessissississiessisakeseksiesesisewiseast.skesis. sicake.ke.ske.ke.sis.saks. siesake. als.sion kese.se.sis
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org