________________
.. Logavittam-Worldly circle or field. One meaning of this term is
painful social life of the masses. Another meaning is mundane awareness. Food, fear, copulation and acquisitiveness are manifestations of mundane awareness. This should be considered as fear and avoided.
(Tika by Acharya Shri Atmaram ji, p. 45) १५६. से सुपडिबुद्धं सूवणीयं त्ति णच्चा। पुरिसा ! परमचक्खू ! विपरिक्कमा। एतेसु चेव बंभचेरं त्ति बेमि। से सुयं च मे अज्झत्थं च मे-बंधयमोक्खो तुज्झ अज्झत्थेव। १५७. एत्थ विरए अणगारे दीहरायं तितिक्खए। पमत्ते बहिया पास, अप्पमत्तो परिव्वए। एयं मोणं सम्मं अणुवासेज्जासि। त्ति बेमि।
॥ बीओ उद्देसओ सम्मत्तो ॥ १५६. वह (परिग्रह महाभय का कारण है) सम्यक् प्रकार से प्रतिबुद्ध (ज्ञात) है और __सम्यक् रूप में उपदिष्ट है, यह जानकर, हे परम चक्षुष्मान् (-मोक्षदृष्टि-सम्पन्न) पुरुष ! तू (-परिग्रह का त्याग करने के लिए) पराक्रम कर।
(जो परिग्रह के त्यागी हैं-) उनमें ही ब्रह्मचर्य होता है। ऐसा मैं कहता हूँ। ___ मैंने सुना है, मैंने अनुभव किया है कि बन्ध और मोक्ष तुम्हारी आत्मा में ही स्थित है।
१५७. (इस परिग्रह से) विरत अनगार परीषहों को दीर्घ रात्रि/मृत्युपर्यन्त जीवनभर सहन करे। ___ जो प्रमत्त हैं, उन्हें निर्ग्रन्थ धर्म से बाहर जानो। अप्रमत्त होकर परिव्रजन (मोक्ष की ओर विचरण) कर। इस मुनिधर्म का सम्यक् प्रकार से परिपालन कर। -ऐसा मैं कहता हूँ।
156. It (avarice is the cause of great fear) is properly known, and has been properly explained. Knowing this, o ultimate visionary (endowed with vision of liberation) ! You should make endeavour (to renounce possessions). लोकसार : पंचम अध्ययन
(२५७)
Lokasara : Fifth Chapter
-
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org