SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 30
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २९ ) पत्रिका नम्बर १० जैन श्री संघकी सेवा में एक जरूरी -: निवेदन. :(१) ग्रामों के कई अज्ञान जैनी हाल थोडे समय से सेवों कों पगे लागण करने लग गये हैं । यह सर्वथा अनुचित है क्यों कि सेवग आपके याचक (मांगनेवाळे) है। अनार्य देश से आये हुए अनार्य है। अतएव कोई भी जैन सेवगोंको पगेलागना न करें। यदि सेवग आपके पास आ कर, कहें कि श्री पार्श्वनाथ उदय करे तो आप कहो ' आओ सेवग' यह प्राचीन समय की प्रथा है। (२) सेवगोंसे राक्खी मत बंधाओ। विष्णु लोगोंके ब्राह्मण राक्खी बांधते है वह तो उनके गुरु यजमानका व्यवहार है । पर जैनियों में न तो राक्खी का त्योवहार है और न गुरु यजमानका सम्बन्ध है । सेवगोने करीब २०४३० वर्षों से जैनों की पोल देख राक्खी बांधना सरु की हैं । अतएव कोई भी जैनी सेवगोंसे राक्खी नही बन्धावे । जो कोइ इस आज्ञाका उल्लघंन करेगा वह जाति द्रोही धर्म विराधक समझा जावेगा। . (३) सेवग लोग कभी २ कच्ची रसोई पानेसे इनकार करे तो उनको रास्ता बतलादो। उनको कांसी की थाली हरगिज मत दो । उनकी एंठी थाली वेही मांझे एसा कई ग्रामों में बन्दो वस्त भी हो चुका है आपभी यह
SR No.007296
Book TitleAnarya Krutaghni Sevago Ki Kali Lartoote
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMishrimal Jain
PublisherMishrimal Jain
Publication Year
Total Pages34
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy