________________
तेरापंथ-मत समीक्षा।
व्यवहारसे वैसा आधिकार नहीं है। जहाँ जहाँ जैसा अधिकार होता है, वहाँ वहाँ वैसा ही कार्य करना उचित है।
प्रिय पाठक ! तेरापंथियोंके पूछे हुए तेइस प्रश्नोंके उत्तर समाप्त हुए । उनके पूछे हुए प्रश्न कैसे अशुद्ध तथा निर्माल्य थे, पाठक अछी तरह देख गये हैं । अस्तु ! जब हम तेरापंथियोंके अभिनिोशकी तरफ ख्याल करते हैं, तब हमें यही विश्वास होता है-कि तइना परिश्रम करनेपर भी उन लोगोंको कुछ भी लाभ होनेवाला नहीं है । और यदि हो जाय नो बड़े सौभाग्यकी बात है । खर, उनको लाभ हो चाहे न हो, परन्तु इतर लोगोंको इससे अवश्य लाभ पहुँचेगा, यह हमें हठ विश्वास है । बस, इसीमें हम अपने परिश्रमकी सफलता मानते हैं।