________________
२८] मुंबईप्रान्तके प्राचीन जैन स्मारक ।
(८) राजपीपला राज्य । सूरत निलेके पास पूर्व राजपीपला राज्यमें लिमोदरा ग्राम है । यहां श्री ऋषभदेवका जैन मंदिर है जिसकी मूर्तिपर जो लेख है उसमें मिती मार्गसिर सुदी १४ सं० ११२० है । यह मूर्ति खो गई थी फिर १८६४ में एक खेतमें मिली यहां कार्तिक सुदी १५ और माघ सुदी ६ को मेला भरता हैं । बहुतसे जैनी एकत्र होते हैं।