________________
गुजरातका इतिहास ।
[ १८१
मनेसे शुरू होकर कुशान राजा कनिष्क (सन् ७८) तक समाप्त होजाता है । मनेस स्कैथियनके शाका वंशमें था ।
मनेस क्षत्रपका पुत्र क्षत्रप सुदासने मथुरामें राज्य किया फिर कनिष्कने ।
पश्चिमी क्षत्रपोंके राजा ।
(१) नहापान - प्रथम गुजरातका क्षत्रपा सिक्केपर है । " राज्ञो क्षहरातस नहपानस । "
उषभदत्त - जमाई नहपानका इसको नहपानकी कन्या दहमित्रा विवाही गई थी ।
नासिक और करलेके शिलालेखोंसे प्रगट है कि उपमदत्तने नहपानके राज्य में बहुत लाभकारी काम किये थे । यह बड़ा भारी अधिकारी था । यह हर वर्ष लाखों ब्राह्मणोंको भोजन देता था । भृगुकच्छ ( भरुच ) और दशपुर ( मंदसोर) में धर्मशाला व दानशालाएं व गोवर्धन तथा सुपारामें बाग और कुएं बनवाये थे । अम्बिका, तापती, कावेरी, दाहानू नदीपर मुफ्तकी नौकाएं जारी की थीं व नदी तटपर सीढ़ियां व घाट बनाए थे । इन कामों में ब्राह्मण भक्ति झलकती है, परन्तु उसने नासिक में बौद्धगुफा बनवाई | गुफाओं में निवासी साधुओंके लिये ३०० कार्षपान और ८००० नारियल के वृक्ष व एक ग्राम पूनामें कारलेके पास दान किया । ऋषभदत्त ब्राह्मणधर्मी जब कि उसकी स्त्री बौद्धधर्मी मालूम होते हैं ।
(२) क्षत्रप चसथाना द्वि० - (सन् १३० से १४०), इसका पिता जन्नोतिक था, जैसा उसके शिक्कोंसे प्रगट है । ( इस चसथानाका पोता रुद्रदामन था जो जूनागढ़ लेखोंमें है ।