________________
( ५ )
Extract From The Imperial Gazetteer of India.
VOL XXI
(New Edition 1908)
Pages 168-169
The famous Jain temple sacred to Adinath or Rakhabnath, is annually visited by thousands of pilgrims from all parts of Rajputanas & Gujarat. It is difficult to determine the age of this building, but three inscriptions mention that it was repaired in the fourteenth and fifteenth centuries.
Indian Antiquary. Vol. I.
इस लेख पर से ज्ञात होता है कि तीन शिलालेख जिन के आधार पर इम्पीरीयल गेझेटीयर में लिखा गया है यह मन्दिर चौहदवीं सदी के आसपास का बना हुआ प्रतीत होता है। देखिये शिलालेख की नकल ।
श्री कायासवास वासीता केवलावदाग नमो क्षमायत ( १ ) आदिनाथ प्रणमामि - विक्रमादित्य संवत १४३१ वर्षे वैशाख सुदि क्षय तिथौ बुध दिने चादीना धुराल .... ।
उपर का लेख विक्रम सम्वत् १४३१ का है । इस बाद दूसरा लेख देखियेगा |