________________
श्री केसरियानाथजी।
क
जैन श्वेताम्बर तीर्थ श्री केसरियानाथजी मेवाड देशान्तरगत उदयपुर राजधानी के निकटवृत्ति मगरा नामी जिले में शहर पदयपुर से १० चालीस माइल के फासले पर धुलेव नामी गांव में वाके है।
इम्पीरीयल गेझेंटीयर श्रॉफ इन्डिया पुस्तक २९ सन् १९०८ की नवीन आवृत्ति पृष्ठ १६८-१६९ पर छपने मुवाफिक यह तीर्थ-राजपुताना उदयपुर ष्टेट में मगरा जिले में एक किल्लेबन्ध परकोटे के अन्दर (धुलेव ) गांव में है और पहाड पर्वतों के बीच में २४ ० ५, N और ७३-४२' E इस दिशा में याने उदयपुर से दक्षिण दिशा में ४० चालीस