SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 328
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १९७७ * मन को मारना, मन की मृत्यु, मन में दुःख - संताप से मुक्ति उसका नाम वीतरागता । * प्रकृति में परिवर्तन शक्य है, धर्म के साथ प्रकृति में परिवर्तन लाना ही पड़ता है । तो ही धर्म आत्मसात हुआ माना जाता है । * मन और मस्तिष्क, मानव मन, द्रव्य मन, भाव मन । * भाव मन के 2 प्रकार - Conscious mind, subconscious mind. * मन की मान्यता और कर्मबन्ध, मान्यता का Storage लब्धि मन । * धर्म आत्मा को, देह-इन्द्रिय-मन की पराधीनता से मुक्त करता है । देह - इन्द्रिय-मन तीनों से आत्मा अलग है, यही रटते रहो । उदाहरण – प्रसन्नचंद्र राजर्षि, ईलायची कुमार, श्रेणिक राजा ने किया । देह का राग, एकत्व भावना आदि से 'मान्यता' में परिवर्तन लाइए । * जैसा पुरुषार्थ वैसी प्रवृत्ति, पुरुषार्थ कौन कराता है ? मन के भाव । गुणों में सुख का अनुभव न हो तब तक मान्यता नहीं बदलती । मनोविजय के पांच सोपान महावीर नहीं बनना हो तो महावीर की आज्ञा संपूर्ण माननी पड़ेगी । * अभवि जीव मोक्ष क्यों नहीं जाता है ? मूल में मान्यता ही गलत है, 50%, 90%, 99% माने यह नहीं चलता है । मिथ्यात्व का सघन आवरण । दा. त. स्थूलभद्र के पिता शकटाल, मिथ्यात्वी वररुचि विद्वान ने मूल में शकटाल की पत्नी को साधा, नंदराजा की ' मान्यता' को ही बदल दिया, मन की नाड़ी बुद्धि को ही पकड़ना चाहिए। * जीव को विषय कषाय में ही सुख मालूम होता है । अनंत काल से यह मान्यता दृढ़ हो गई है, कषाय में आग है; उसका आलिंगन नहीं होता । हम पदार्थ को प्रारंभ से ही देखना 295
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy