SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १ फिर आप भी क्या हो ? भगवान के यह शब्द अत्यन्त ही जानने समझने जैसे हैं । तो क्या ? (उपालंभ देते हैं) * आशीष के सहारे क्लेश का सागर तिर जाना है, साथ ही पुरुषार्थ का हौंसला बुलंद करना है । जो स्वयं के अजर अमर एक आत्मा को जानते हैं, वह संसार के समस्त भाव को जान लेता है। जो गं जाणई सो सव्व जाणई । भगवान ने कहा है : * मनुष्य को मार्ग की जानकारी होना चाहिए । मार्ग एवं उन्मार्ग, ज्ञान से जाना जाता है । अज्ञानी या अर्ध विद्वानों द्वारा बताया हुआ उन्मार्ग ही है । अज्ञ जीव चलते तो बहुत हैं, परन्तु पहुँचते कहीं नहीं । * जीव जब सतत घसीटता, खींचा जा रहा है तब शरण - आशरारुप द्वीप, उत्तम धर्म द्वीप ही है । इस सत्य रुपी द्वीप पर समुद्र या जलराशि का प्रवाह पहुंच नहीं सकता । जन्ममरण का प्रवाह ऐसा ही है । * 'आश्रव' रहित शरीर नाव है । जीव नाविक है । संसार भव सागर है, उससे पार उतरना है। जिनेश्वर रूपी सूर्य, जीवों को मोह रूपी अंधकार को दूर कर सर्व तत्व विषयक प्रकाश रूपी उजाला प्रदान करेगी ही । * मोक्ष के अन्य नाम - निर्वाण, अबाध, सिद्धि, लोकाग्र, क्षेत्र, शिव, अनाबाध, अचल, अनंत, अपुनरावर्त आदि । * एक जैनों के अनेक-अनेक भेद आज प्रचलित हुए हैं - उसमें मुख्य दो हैं - (1) श्वेताम्बर : (1) मंदिर मार्गी (2) स्थानकवासी (3) तेरापंथी । इस के अलावा भी श्वेताम्बर मूर्तिपूजक में त्रिस्तुतिक गच्छ, तपागच्छा, पार्श्वचन्द्रगच्छ, खरतरगच्छ, अचलगच्छ, लोकागच्छ । इसमें भी छोटी-बड़ी बातों के भेद के कारण अलग-अलग शाखाएँ हैं । (2) दिगम्बर : (1) तेरा पंथी (2) वीसपंथी । 90
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy