SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 119
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©®©® * स्वाध्याय से ज्ञान पढ़ने से श्रुत धर्म की आराधना होती है । एक उत्तम अनुष्ठान होता है। जबरदस्त उत्तम क्षयोपशम होने से मति बहुत उत्तम एवं सतेज होती है और उससे अद्भुत ज्ञान संपदा प्राप्त होती है । याद है ना ? स्थूलिभद्र महाराज की सात बहनों को गजब का क्षयोपशम था । पहली एक बार, दूसरी दो बार सुने, और सब ही याद रह जाता, इस प्रकार सातवीं बहन सात बार सुने और सब कुछ याद। * सामायिक कैसे लेना ? ज्ञानोपार्जन करना है ? द्वादशांगी के मूल रूप सूत्रों की पोथी, ग्रंथ सापड़ा (थमड़ी) पर रखकर तीन प्रदक्षिणा एवं पांच खमासमणा देकर सामायिक लेना। * मति (बुद्धि) सही नहीं होगी तो श्रुत भी सही नहीं चढ़ेगा । कुमति से सब खराब ही लगेगा। खराब अच्छा लगेगा, सबको गलत कर देगा । जैसी मति वैसी गति। * काल सतत परिवर्तन स्वभावी है । जीव एवं जड़ पर काल का परिवर्तन साफ दिखता है। हमारा चेहरा प्रतिदिन बदलता, देखने की कला होनी चाहिए। * जो ज्ञान या ज्ञानी की अवहेलना - अवधारणा करता है वह परभव में गंदा, गरीब, बुद्धि रहित या दुष्ट बुद्धिवाला, तोतला, बोबड़ा, रोगी एवं अपंग होता है । श्रद्धाहीन को ज्ञान कभी फलता नहीं । मा रुष मा तुष (नाराज नहीं, प्रसन्न भी नहीं), अटल श्रद्धा में 'मासतुष' रटते रहे । सरलता के योग से केवलज्ञान पाया, ज्ञान की महिमा श्रद्धा से सजीव बनती है। * परमात्मा का ज्ञान आपको पहले जैसा रहने नहीं देता है । तत्काल बदल देता है । आपको संयमी बना देता है । मानो कि दूध में से घी बन गया हो । अब घी का दूध-दही नहीं बनता । यह इसमें मिल ही नहीं सकता। * जो सब कुछ यहाँ छोड़कर चले जाना है तो मजे से जाओ । पश्चात् ज्ञात होगा कि आवी रूड़ी भक्ति में पहेला न जाणी संसार नी माया मा वलोव्यु में पाणी । ७०७७०७000000000008650090050505050505050605060
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy