SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ज्ञानचक्षु : भगवान आत्मा 101 बन्ध-मोक्ष से रहित है।शुद्ध पारिणामिकभाव में भव्यत्व-अभव्यत्व या अशुद्ध जीवत्व - ऐसे भेद नहीं आते हैं। तीन भेद डालना, वह अशुद्ध पारिणामिक में है; इसलिए वह व्यवहारनय का विषय है। अकेला शुद्धजीवत्वरूप परमपारिणामिकभाव, वह द्रव्यार्थिकनय का विषय है, उसमें बन्ध-मोक्षपर्याय नहीं आती; इसीलिए वह बन्ध-मोक्ष के परिणाम से शून्य है - ऐसा कहा है। ऐसे परमभाव को लक्ष्य में लेनेवाली, अर्थात् उस ओर झुकनेवाली पर्याय, वह मोक्षमार्ग है। मोक्षमार्ग साधना, वह क्रिया है; द्रव्य स्वयं क्रियारूप नहीं है, अक्रिय है। बन्ध-मोक्ष की क्रिया तो पर्याय में है। पाँच भावों का स्वरूप समझने पर उसमें यह सब आ जाता है -- बन्ध क्या? मोक्ष क्या? उसका कारण क्या? किस भाव से मोक्ष होता है ? किस भाव से बन्धन होता है ? कौन-सा भाव, अशुद्ध? कौन-सा भाव, शुद्ध? कौन-सा भाव, क्षणिक? कौन-सा भाव, त्रिकाल? कौन-से भाव, उत्पाद-व्ययरूप? कौन-सा, भाव ध्रुवरूप? किसका आश्रय छोड़ना? और किसका आश्रय करना? - इन सबका निर्णय इन पाँच भावों की पहचान में आ जाता है। द्रव्य अपेक्षा से अक्रिय और पर्याय अपेक्षा से सक्रिय - ऐसा वस्तुस्वभाव है। + अक्रिय में पारिणामिकभाव आता है और सक्रिय में चार भाव आते हैं। +ध्रुवत्व में पारिणामिकभाव आता है और उत्पाद-व्यय में चार भाव आते हैं। +मोक्ष में क्षायिकभाव आता है और मोक्षमार्ग में उपशम, क्षयोपशम, क्षायिक - ये तीन भाव आते हैं।
SR No.007139
Book TitleGyanchakshu Bhagwan Atma
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHarilal Jain, Devendrakumar Jain
PublisherTirthdham Mangalayatan
Publication Year
Total Pages262
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy