SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सिद्धपरमेष्ठी विधान/४६ अगर भूल जाओगे तो सत्य मानो। तुम्हारा ही निज आत्मा दुख सहेगा। सरल शान्ति धारा में अभिषेक कर लो। सहज आत्मा का करो नित्य चिन्तन ॥ विभावों के बादल घनेरे हटेंगे। महल आस्रव का निमिष में ढहेगा। जो हैं पूर्व कर्मों के बंधन उन्हें अब । हनन निर्जरा शीघ्र आकर करेगी। दशा शुद्ध निर्बन्ध होगी तुम्हारी। . सकल कर्म ईंधन स्वयं ही दहेगा। महामोक्ष-तरु-फल मिलेगा शिवम् मय। निजानन्द आनन्द होगा सदा को॥ महामोह मर जाएगा एक पल में। नहीं तुमसे फिर यह कभी कुछ कहेगा। अनन्तों. गुणों से हो मण्डित सदा तुम । महाशक्ति धारी अनाकुल स्वभावी॥ सतत अपनी शुद्धात्मा को ही निरखो। यही आतमा तुमको उर में गहेगा। मिलेगा तुम्हें चक्र सिद्धों का अनुपम । तुम्हें अपने भीतर सजाएगा तत्क्षण ॥ त्रिलोकाग्र परं वास होगा तुम्हारा । सदा पूर्ण सुख-सिन्धु उर में बहेगा। (दोहा) दर्शन मोह विनाशकर, पाऊँ दृढ़ सम्यक्त्व। चरित मोह फिर नष्ट कर, प्राप्त करूँ सिद्धत्व॥ ॐ ह्रीं मोहनीयकर्मविरहितश्रीसिद्धपरमेष्ठिभ्यो जयमालापूर्णायँ नि.। (दोहा) मोहनीय को क्षय करूँ, पाऊँ पद निर्वाण। अपने ही बल से करूँ, मुक्ति-भवन निर्माण ॥ इत्याशीर्वादः।
SR No.007133
Book TitleSiddha Parmeshthi Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherKundkund Pravachan Prasaran Samsthan
Publication Year
Total Pages98
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy