SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 264
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कलश पद्यानुवाद रे रे अनादि संसार से जो समृद्ध कर्मों का वन भयंकर । उसे भस्म करने में है सबल जो अर मोक्षलक्ष्मी की भेंट है जो ।। शमसुखमयी चैतन्य अमृत आनन्दधारा से जो लबालब । ऐसा जो तप है उसे संतगण सब प्रायश्चित कहते हैं निरन्तर || १८९|| (रोला ) परमकला युत शुद्ध एक आनन्दमूर्ति है। तमनाशक जो नित्यज्योति आद्यन्त शून्य है | उस आतम को जो भविजन अविचल मनवाला । २५७ ध्यावे तो वह शीघ्र मोक्ष पदवी को पाता ॥ १९०॥ ( हरिगीत ) जो भव्य भावें सहज सम्यक् भाव से परमात्मा । ज्ञानात्मक उस परम संयमवंत को आनन्दमय || शिवसुन्दरी के सुक्ख का कारण परमपरमातमा । के लक्ष्य से सद्भावमय शुधनियम होता नियम से ।। १९१ ।। ( हरिगीत ) जो अनवरत अद्वैत चेतन निर्विकारी है सदा । उस आत्म को नय की तरंगें स्फुरित होती नहीं ॥ विकल्पों से पार एक अभेद जो शुद्धातमा । हो नमन, वंदन, स्तवन अर भावना हो भव्यतम ।।१९२|| ( हरिगीत ) यह ध्यान है यह ध्येय है और यह ध्याता अरे । यह ध्यान का फल इसतरह के विकल्पों के जाल से ।। जो मुक्त है श्रद्धेय है अर ध्येय एवं ध्यान है । उस परम आत्मतत्त्व को मम नमन बारंबार है || १९३||
SR No.007131
Book TitleNiyamsar Anushilan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHukamchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year2010
Total Pages270
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy