________________ निवेदन सभी जिज्ञासु साधकों को, धर्मप्रेमियों कों, विद्वज्जनों को तथा वंदनीय साधु-साध्वियों को नम्र निवेदन है कि, -- इस पुस्तिका के बारें में अपने अभिप्राय खुले दिल से लिखकर भेजें। इस साधना को और भी ज्यादा शास्त्रसंगत तथा और भी सुंदर कैसे बनाया जाएँ? इसके बारे में सुझाव भेजें। -- इस पद्धति से साधना करते हुए, कोई समस्या, शंका, अडचन या दिक्कत हो तो उसके समाधान के लिए आस-पास में जो भी साधु-साध्वी हो उनसे मार्गदर्शन लीजिए। अथवा इस पते पर पत्र व्यवहार कीजिए। - -पताडॉ.सुभाष लुंकड लुंकड हॉस्पिटल, A/3, इंदिरा पार्क, नगर रोड, येरवडा, पुणे-४११००६ दूरभाष 020-6683970 46